Social Media | नोएडा का कोविड अस्पताल अगले 15 दिनों में 400 बेड का बनेगा, सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में 2 दिन का दौरा पूरा कर लिया है। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने नोएडा सेक्टर-39 में नवनिर्मित जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। अभी इस अस्पताल में 156 बेड की सुविधा उपलब्ध है। सीएम ने उद्घाटन करने के बाद घोषणा की कि अगले 15 दिनों में इसे विस्तारित करके 400 बेड का बना दिया जाएगा।
नोएडा के सेक्टर-39 में विकास प्राधिकरण ने करीब 350 करोड़ रुपए खर्च करके भव्य जिला अस्पताल का निर्माण किया है। टाटा ट्रस्ट और गेट्स मिलिंडा फाउंडेशन ने मिलकर इस भवन में कोविड-19 अस्पताल विकसित किया है। इस अस्पताल का शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उद्घाटन किया। अस्पताल में अभी 156 बेड उपलब्ध हैं। तीन आईसीयू हैं। 12 वेंटिलेटर और दो मोबाइल वेंटिलेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथों-हाथ घोषणा की। सीएम ने कहा कि अगले 15 दिनों में इस अस्पताल को विस्तारित करके 400 बेड का बना दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस खिलाफ दिन-रात लड़ाई लड़ रही है। अब तक की लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है। हालांकि, अभी आधी जंग बाकी है। इस महामारी से पार पाने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। मुख्यमंत्री ने जिले में कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान पर संतुष्टि जाहिर की है।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण की दर घटी है। साथ ही उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मृत्यु दर के मामले में गौतमबुद्ध नगर सबसे नीचे है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है। जिले में अब तक करीब 6000 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन केवल 43 लोगों की मौत हुई हैं। दूसरी ओर जिले का रिकवरी रेट भी उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा है।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर ठगों ने की 65 लाख की ठगी, 50 घंटे से अधिक समय तक पीड़ित को डराया
नोएडानोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
नोएडागौतमबुद्ध नगर में खूब बिके वाहन : लग्जरी कारों की बढ़ी डिमांड, दिवाली और धनतेरस पर टूटा रिकार्ड
नोएडा