Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा पुलिस से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह समेत चार पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इनके संपर्क में आने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों और परिजनों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन करना पड़ सकता है।
अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अधिकारी कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार को आई कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 17 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि छह का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में रविवार को एक बार फिर कोरोना बम फटा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 70 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। अब जिले में संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के 935 निवासी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अगर 69 क्रॉस नोटिफाई मरीजों को भी जोड़ दिया जाए तो संख्या 1008 हो गई है। 69 लोगों का उपचार भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में किया जा रहा है। हालांकि, यह लोग दूसरे जिले और राज्यों के रहने वाले हैं।