Tricity Today | कुख्यात शराब माफिया राजेंद्र बिरौंडी
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सबसे कुख्यात शराब माफिया राजेंद्र बिरौंडी को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र बिरौंडी के कब्जे से पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम एल्प्राजोलम नाम का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। राजेंद्र बिरौंडी पिछले 13 वर्षों से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है। उस पर अब तक 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि शराब माफिया राजेंद्र मूल रूप से ग्रेटर नोएडा शहर में बिरौंडी गांव का रहने वाला है। अपराध की दुनिया में उसको लोग राजेंद्र बिरौंडी के नाम से जानते हैं। पुलिस ने उसको शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में भट्टा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि राजेंद्र बिरौंडी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। राजेंद्र के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को दोपहर बाद ग्रेटर नोएडा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। राजेंद्र इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले उसके कब्जे से शराब से भरे ट्रक पकड़े गए थे। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।