Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Noida COVID-19 Cases: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 85 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तक 109 और मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 139 लोगों को अस्पताल से छु्ट्टी मिली। यहां के विभिन्न अस्पतालों में 965 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 22,605 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 23,655 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
नोएडा में प्रॉपर्टी फ्रॉड : पति-पत्नी ने एक ही प्लॉट को कई बार बेचा, पांच लाख रुपये लेकर दी धमकी
नोएडानोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर ठगों ने की 65 लाख की ठगी, 50 घंटे से अधिक समय तक पीड़ित को डराया
नोएडानोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
नोएडा