ग्रामीणों को सेहतमंद बनाने के लिए गांवों में खुलेंगे ओपेन जिम

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रामीण परिवारों को सेहतमंद बनाने के लिए अब गांवों में भी ओपन जिम खोल जाएंगे। ओपन जिम से बच्चों और बुजुर्गों को कसरत करने का बंदोबस्त तो होगा, साथ ही खाली पड़ी जमीन का भी सदुपयोग किया जाएगा। इसके लिए विकास विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह काम 14वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से किया जाएगा।

जिला गौतमबुद्धनगर में 86 ग्राम पंचायते हैं। इन सभी गांवों में अब युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास विभाग के अधिकारी ओपन जिम की सौगात देने जा रहे हैं। इसके लिए गांवों में जमीन को चिंहित करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिन गांवों में खेल के मैदान होंगे, वहां पर ओपन जिम खोलने का काम किया जाएगा। जहां पर खेल मैदान नहीं होंगे, वहां पर जमीन चिंहित कर ओपन जिम खोलने का काम किया जाएगा।

अधिकांश खेल मैदानों पर अतिक्रमण होने के कारण गांव के युवाओं और बुजुर्गों को सड़क पर टहलने को विवश होना पड़ रहा है। इसलिए विकास विभाग ने गांवों में युवाओं और बुजुर्गों को सेहतमंद बनाने के लिए ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया है। ओपन जिम में युवाओं के लिए काफी इंतजाम किए जाएंगे। जबकि बुजुर्गों के टहलने की भी व्यवस्था की जाएगी।

ओपन जिम में यह सुविध मिलेगी

  • टहलने के लिए पथ-वे।
  • बच्चों के खेलने के लिए झूले, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा।
  • व्यायाम के लिए ओपन जिम की अनिवार्य उपलब्धता।
  • बैठने के लिए बैंच।
  • योगस्थल की भी व्यवस्था।
  • महिला और पुरुष के अलग-अलग शौचालय।
  • रात के समय उजाले के लिए सोलर लाइट।
  • 14वें वित्त आयोग से किया जाएगा काम

विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओपन जिम का निर्माण कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कराया जाएगा। ओपन जिम का निर्माण 14वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ओपन जिम निर्माण करने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है और जमीन को चिंहित करने का काम शुरू कर दिया है।

अन्य खबरें