बुलंदशहर में अधिवक्ता की हत्या को लेकर गौतम बुद्ध नगर के वकीलों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Tricity Today | बुलंदशहर में अधिवक्ता की हत्या को लेकर गौतम बुद्ध नगर के वकीलों में आक्रोश



बुलंदशहर के एक अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की अपहरण के बाद निर्मम हत्या से गौतम बुद्ध नगर के वकीलों में आक्रोश है। इसके विरोध में मंगलवार को जिला न्यायालय के वकीलों ने कामकाज बंद कर शोक व्यक्त किया। अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट और सचिव नीरज कुमार चौहान एडवोकेट के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला न्यायालय के वकीलों ने बुलंदशहर के अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की निर्मम हत्या को लेकर शोक व्यक्त किया। 

इस दौरान न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार को हड़ताल पर रहे। वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें बुलंदशहर के अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में वकील उपस्थित रहे।

अन्य खबरें