एसएसपी के समर्थन में पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन और करणी सेना आए

Tricity Today | Lokman Pardhna and Karan Thakur



Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी सामाजिक संगठनों की ओर से एसएसपी को समर्थन जारी रहा। दोपहर में राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम-एसएसपी से मिलकर समर्थन पत्र सौंपा। करणी सेना ने भी एसएसपी को समर्थन दिया है। दोनों संगठनों ने एसएसपी के खिलाफ दुष्प्रचार को अपराधियों की बौखलाहट करार दिया है।

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकमन शर्मा के नेतृत्व में ग्राम प्रधान डीएम बीएन सिंह से मिले। लोकमन शर्मा ने कहा, एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की हैं। जिससे जिले में अपराधियों के हौंसले पस्त हैं। लिहाजा, बौखलाहट में अपराधी और उन्हें संरक्षण देने वाले संगठित होकर एसएसपी पर हमला कर रहे हैं। हमारा संगठन पूरी तरह एसएसपी के साथ है। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि वह पूरे प्रकरण में निरूपक्ष जांच करवाएं और वैभव कृष्ण जैसे ईमानदार अधिकारी को समर्थन दें। वेद प्रकाश प्रधान, मुकेश प्रधान, मुरली प्रधान, अजब सिंह प्रधान ने मुलाकात की।

इसके बाद राजपूत करणी सेना ने समर्थन पत्र दिया। उन्होंने कहा, एसएसपी वैभव कृष्ण पर साजिश के तहत निराधार गलत आरोप लगाये जा रहे हैं। उनकी निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो। कप्तान को जिले में अपने पद पर बने रहना चाहिए। श्री राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन ठाकुर, जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला अध्यक्ष (महिला शाखा) गीता भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला सचिव ललित तोमर, गजेन्द्र रावल, प्रमोद रावल, अशोक ठाकुर, मनोज ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें