Tricity Today | कोविड वार्ड पहुंचे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल पहुंचे। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाया। कमिश्नर को कोविड वार्ड में देखकर पुलिसकर्मी भावुक हो गए।
नोएडा सेक्टर-49 थाने के एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिनका इलाज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गए। पीपीई किट में होने के कारण पुलिसकर्मियों को लगा कि कोई डाक्टर वार्ड में तबियत के बारे में पूछने आया है। जब पुलिस आयुक्त को नजदीक आने पर पहचाना तो वे भावुक हो गये।
आलोक सिंह ने वहां पुलिसकर्मियों के इलाज और उनके खानपान के बारे में पूरी जानकारी ली। एक-एक पुलिसकर्मी से तबियत के बारे में पूछा। परिवार के मुखिया की भूमिका में अपने पुलिस आयुक्त को देखकर कर्मचारियों का हौंसला भी देखने लायक था। कुछ भावुक हुए तो कुछ कर्मचारी इतने उत्साहित हो गये और बोले, “सर, कोरोना भी हमारे हौंसले को नहीं तोड़ सकता, हम जल्द ठीक होकर ड्यूटी पर डट जायेंगे।"
पुलिस आयुक्त ने अस्पताल के डाक्टरों से अपने कर्मचारियों का उत्तम उपचार व देखभाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने संक्रमित पुलिसकर्मियों से भी कहा कि वे नियमित रूप से योग-प्राणायाम भी करें। उन्होंने आवश्यक साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये।
दूसरी ओर डीसीपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। पुलिस उपायुक्त अपराध और पुलिस लाइन मिनाक्षी कात्यान ने सोमवार को पुलिस लाइन के आवासीय परिसर और बैरकों का निरीक्षण किया। डीसीपी ने हर स्थान पर सफाई और सैनिटाइज करने पर विशेष ध्यान देने और थाने-चौकियों में सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसीपी राजीव कुमार और एसएचओ बिसरख मौजूद रहे।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर ठगों ने की 65 लाख की ठगी, 50 घंटे से अधिक समय तक पीड़ित को डराया
नोएडानोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
नोएडागौतमबुद्ध नगर में खूब बिके वाहन : लग्जरी कारों की बढ़ी डिमांड, दिवाली और धनतेरस पर टूटा रिकार्ड
नोएडा