Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में दुजाना गांव के रहने वाले युवक को ऑनलाइन ठगी के फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देकर 1.85 लाख रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोपी अधिकारी पड़ोसी जिले में तैनात है। मामला संज्ञान में आने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत दादरी विधायक समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों से की। जन प्रतिनिधियों ने दबाव डालकर पुलिस अधिकारी द्वारा ली गई रिश्वत को वापस कराया है।
दुजाना गांव के निवासी दिनेश ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पांच दिन पहले पड़ोसी जिले की पुलिस दिनेश को 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में गांव से पकड़कर ले गई। आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने मामले से बचाने की एवज में रिश्वत की मांग की।
पैसा नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। डर से युवक ने कर्ज लेकर पुलिस अधिकारी को रिश्वत दे दी। युवक को छोड़ दिया गया। युवक ने इस बारे में ग्रामीणों से चर्चा की तो पुलिस अधिकारी के प्रति लोगों में रोष व्याप्त हो गया। निर्दोष युवक को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत लेने की शिकायत दादरी विधायक तेजपाल नागर व अन्य जनप्रतिनिधियों से की गई।
मामले की जांच की गई तो पुलिस अधिकारी पर लगा आरोपी सही पाया गया। विधायक तेजपाल सिंह नागर व अन्य जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते पुलिस अधिकारी को रिश्वत में लिए गए 1.85 लाख रुपये वापस देने पड़े। इस बारे में विधायक का कहना है कि पुलिस अधिकारी द्वारा ली गई रिश्वत को सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधिायों का दबाव पडऩे पर वापस कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।