Greater Noida: करोड़ों की जमीन कब्जाने के लिए तो नहीं की गई युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Noida Police | डीसीपी राजेश कुमार सिंह



फलैदा गांव के युवक प्रवीण की हत्या के मामले में बड़ी वजह सामने आई है। पुलिस को शक है कि किसी ने परवीन की जमीन कब्जाने के लिए तो उसकी हत्या नहीं कर दी। जेवर एयरपोर्ट के समीप परवीन की 18 बीघा जमीन है। प्रवीण घर का इकलौता वारिस था। ऐसा तो नहीं किसी ने करोड़ों की संपत्ति को हथियाने के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूरी गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया इस मामले में मृतक की पत्नी ने रबूपुरा कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। महिला ने बताया कि शुक्रवार की शाम का पति किसी से उधार का पैसा लेने गया था। इसके अलावा एक और बड़ी वजह सामने आई है कि मृतक के नाम गांव में 18 बीघा जमीन थी। जिसका वह इकलौता वारिस था। पुलिस को संदेह है कि किसी ने करोड़ों की संपत्ति को कब्जाने के लिए तो यह साजिश नहीं रची। इसके अलावा भी पुलिस कई एंगल से इस प्रकरण की गहनता से जांच में जुटी। लेकिन अभी तक हमलावरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है।

अन्य खबरें