ग्रेटर नोएडा के 3 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, 80 हजार रूपये की दवाई जब्त

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए गौतमबुद्धनगर औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर एवं मेरठ की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम कुलेसरा स्थित तीन मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम सात नमूने लिए गए और 80 हजार रूपये की दवाई जब्त की गई। 

उधर छापेमारी कार्रवाई की जानकारी होने पर कुछ मेडिकल स्टोर संचालक शटर बंद कर भाग खड़े हुए। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच के लिए औषधिक निरीक्षक मेरठ और बुलंदशहर के साथ मिलकर जगह-जगह पर छापेमारी की गई। 

कुलेसरा में तीन मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। यहां शिव मेडिकल स्टोर से दो, प्रकाश मेडिकोज से दो-दो संदिग्ध औषधि के नमूने संग्रहित किए गए। वहीं  प्रकाश मेडिकल स्टोर के संचालक औषधि लाइसेंस का नवीनीकरण मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर तीन औषधि के नमूने संग्रहित कर 80 हजार रूपये की औषधियों को जब्त कर लिया गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगाशाला भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य खबरें