COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, 300 मरीज मिले

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Images | Coronavirus Cases



कोरोना वायरस का संक्रमण गौतम बुध नगर गाजियाबाद जिले के लिए नासूर बनता जा रहा है। रविवार को एक बार फिर सारे रिकॉर्ड टूट गए। गाजियाबाद में अब तक के रिकॉर्ड तोड़ 182 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि गौतम बुध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 118 लोग संक्रमित हुए हैं। इस तरह दोनों जिलों को मिलाकर 300 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। दोनों जिले एक दूसरे के पीछे राज्य में पहले और दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोई मौत नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने रविवार को दोपहर बाद 3:00 बजे ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक गौतम बुध नगर में 118 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 113 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी लौट गए हैं। इस तरह गौतम बुध नगर में अब तक 1759 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। अभी 978 लोगों का जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को गौतम बुध नगर में रिकॉर्ड तोड़ 5 लोगों की मौत हो गई थी। राहत भरी खबर यह रही कि रविवार को कोई मौत नहीं हुई है। इस तरह गौतम बुध नगर जिले में अब तक संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 28 है। अगर कुल मरीजों की बात करें तो अब तक गौतम बुध नगर में 2765 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

रविवार को गाजियाबाद जिले ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहां अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 182 मरीज दर्ज किए गए हैं। हालांकि, गनीमत इस बात की है कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन अब तक जिले में इस महामारी के कारण 62 लोग मारे जा चुके हैं। अब अस्पतालों में 1203 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केसेज के मामले में गाजियाबाद जिला पूरे उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। जबकि एक्टिव केसेज के मामले में गौतम बुध नगर दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में अब तक 940 लोग इस महामारी से जीत कर अपने घर पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 97 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में अब तक 2205 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

दूसरी और अगर रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में अब तक के सर्वाधिक 1155 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घण्टों में 607 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। अब तक 18,761 मरीज इस महामारी से छुटकारा पाकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अभी अस्पतालों में 8161 मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को पूरे राज्य में 12 लोगों की मौत हो गई है। पूरे राज्य में पिछले तीन महीनों के दौरान 785 लोग मारे गए हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 27,707 तक पहुंच गई है।

अन्य खबरें