Greater Noida : ऑनलाइन क्लास में छात्र ने दो छात्राओं और शिक्षिका पर किए अश्लील कमेंट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



बीटा - टू कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान आठवीं कक्षा के एक छात्र पर दो छात्राओं और एक शिक्षिका पर अश्लील कमेंट लिखने का आरोप है। आरोपी छात्र ने फेक आईडी से कमेंट किया था। स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर साइबर सेल ने आरोपी छात्र की पहचान कर उसे पकड़ लिया, लेकिन माता-पिता के सामने शिक्षिका से माफ़ी मांगने पर छात्र को छोड़ दिया गया। 

बीटा - टू कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र ने आठवीं कक्षा की दो छात्राओं और शिक्षिका के संबंध में कमेंट बॉक्स में अश्लील कमेंट लिखे थे। प्रिंसिपल की शिकायत पर मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई। साइबर सेल ने मामले की जांच की और आईपी एड्रेस की मदद से आरोपी छात्र की पहचान कर ली। 

बीते 30 सितंबर को बीटा - टू कोतवाली पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा- 67 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी छात्र को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी छात्र को शक था कि शिक्षिका कक्षा 8 में पढऩे वाली अपनी बेटी और उसकी सहेली की टेस्ट आदि में मदद करती है। इसके चलते छात्र ने अश्लील कमेंट किए। आरोपी छात्र के माफ़ी मांगने पर समझौता कर लिया गया।

अन्य खबरें