Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा थाना सेक्टर-20 की अट्टा चौकी पर तैनात एक उपनिरीक्षक को एक दुकानदार के साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि अट्टा चौकी पर तैनात दरोगा विपिन राय ने कुछ दिन पूर्व अट्टा मार्केट में चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी, तथा चौकी पर लाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा को सौंपी गई और उन्होंने जांच में दरोगा को दोषी पाया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोषी पाए जाने पर दरोगा विपिन राय को आज निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
इस प्रकरण से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने भी फेसबुक पर वीडियो शेयर किया था। उसके बाद इस मामले को लेकर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया। जाँच में आरोपी सब इंस्पेक्टर को चायवाले से दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।