Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लॉकडाउन खत्म होते ही चोर लुटेरों ने भी वापसी कर ली है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाले एक मैनेजर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार की रात करीब 7 लाख रुपये के ज़ेवरात और 40 हजार रुपये नक़दी चोरी कर ली है। पीड़ित परिवार के लोग घटना के समय ग्राउंड फ्लोर का ताला लगाकर फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे।
परिवार के सदस्य बुधवार सुबह ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत बीटा-2 कोतवाली में दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घर में जाकर मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है। हालांकि, अभी चोरी से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है।
शहर के सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाले सतीश गौतम एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं। मैनेजर ने बताया कि परिवार के लोग मंगलवार की शाम ग्राउंड फ्लोर का ताला लगाकर फर्स्ट फ्लोर पर सोने चले गए। इस बीच रात को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर क़रीब सात लाख रुपये के ज़ेवरात और 40 हज़ार रुपये नगद लेकर फ़रार हो गए हैं। बुधवार की सुबह परिवार के लोग नीचे पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। मैनेजर ने इसकी शिकायत बीटा-2 कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।