छोटे उद्योगों को बड़ा फायदा देगा यह बजट: विपिन मल्हन

नोएडा | 4 साल पहले | Agency

Tricity Today | बजट 2020 नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष



शनिवार को पेश किए गए बजट पर समाज के अलग-अलग वर्ग से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने अपने कार्यालय पर वार्षिक बजट पर चर्चा की। एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स को 25 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का हम स्वागत करते हैं।

विपिन मल्हन ने कहा, एमएसएमई सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। इन्वॉइस पर गैर बैंकिग वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्ति के लिए रास्ता खोल देने से छोटे उद्योगों को लाभ होगा। लाभांश वितरण पर लगने वाले कर से कम्पनी को छूट दी है, जो कि सराहनीय कदम है। आय कर की सीमा में छूट देना अच्छा कदम है परन्तु कटौती एंव समायोजन को न हटाया जाता तो ज्यादा अच्छा होता।

अन्य खबरें