Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
शनिवार को नोएडा में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 112 तक पहुंच गई है। शनिवार को सामने आए तीनों संक्रमित कम उम्र के युवक हैं। इन्हें पूर्व में लक्षण मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था। अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी ने शनिवार की शाम 5:00 बजे रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि नोएडा के तीन युवक कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक युवक 28 साल का है और वह नोएडा सेक्टर-18 का निवासी है। दूसरे युवक की उम्र 20 वर्ष है और वह नोएडा के सेक्टर-45 का रहने वाला है। तीसरे युवक की उम्र 38 वर्ष है और वह नोएडा के सेक्टर-80 का निवासी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि अब तक 59 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले के तीन अस्पतालों में पर अपन लोगों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार की शाम 151 लोगों की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 3 लोगों को संक्रमित घोषित किया गया है। और 148 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में 25 रोगियों का उपचार किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 12 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि नोएडा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 9 लोगों का उपचार किया जा रहा है। गौतम बुध नगर से जुड़े 7 लोगों का इलाज दिल्ली के अस्पतालों में हो रहा है। जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 563 लोगों को रखा गया है।
जिला सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि सेक्टर-80 में संक्रमित पाया गया 38 साल का युवक दिल्ली मरकज गया था। उसे वहीं से संक्रमण हुआ है। दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-18 और सेक्टर-45 को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया है। शनिवार को यहां के रहने वाले जिन दो युवकों को संक्रमित घोषित किया गया है, उनकी कनेक्शन हिस्ट्री का स्वास्थ्य विभाग ने पता लगा लिया है।