Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। शुक्रवार को जिले में कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार की शाम 5:00 बजे रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 96 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। जिनमें से किसी को भी पॉजिटिव घोषित नहीं किया गया है। सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
स्वास्थ विभाग की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले में अंडर सर्विलेंस लोगों की संख्या घटकर 1222 रह गई है। अब तक 1925 लोगों के सैंपल लेकर लेबोरेटरी को जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिले के तीन अस्पतालों से 33 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। 59 मरीज अभी इन तीनों अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मिली सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब 595 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 92 है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि हॉटस्पॉट, क्लस्टर और बफर जोन में सर्वे, सर्विलांस और कंटेनमेंट एक्टिविटी तेज कर दी गई हैं। अब 4036 टीम काम कर रही हैं। जिन्होंने अब तक 3,90,898 घरों का दौरा किया है। जिनमें 1030 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो बाहर से यात्रा करके आए हैं। यह सभी टीमें अब तक हॉटस्पॉट्स, क्लस्टर और बफ़र एरिया में 12,46,769 लोगों को स्क्रीन कर चुकी हैं।
नोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर ठगों ने की 65 लाख की ठगी, 50 घंटे से अधिक समय तक पीड़ित को डराया
नोएडानोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
नोएडागौतमबुद्ध नगर में खूब बिके वाहन : लग्जरी कारों की बढ़ी डिमांड, दिवाली और धनतेरस पर टूटा रिकार्ड
नोएडा