नोएडा के सेक्टरों में गीले-सूखे कूड़े को अलग करने का प्रशिक्षण

नोएडा | 5 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा में गीले-सूखे कूड़े को अलग करने का प्रशिक्षण



नोएडा सेक्टर 34 के बी-3 अरावली अपार्टमेंट में शनिवार को आरडब्ल्यूए व एचसीएल फाउंडेशन ने मिलकर घरेलू सहायक व सहायिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 100 घरेलू सहायक, सहायिका काम करते हैं। अगर हमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को धरातल पर उतारना है और गीले-सूखे कूड़े को अलग करना है तो इन्हें प्रशिक्षित करना बहुत आवश्यक है।

वही, HCL फाउंडेशन के सौजन्य से E-3 शताब्दी विहार सेक्टर-52 में होम कंपोस्ट किट्स का वितरण किया गया। सभी निवासियों को कंपोस्ट बनाना सिखाया गया और साथ में कुड्डा निस्तारण करने से पहले गीला औऱ सूखा कुड्डा अलग करने का महत्व समझाया गया। इस मौके पर अंजली सचदेवा ने बताया कि, होम कंपोस्ट करना उनकी तरफ से एक कदम स्वच्छता की ओर है और एक उज्ज्वल भविष्य की कामना।

अन्य खबरें