Tricity Today | Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में तीन और नए प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ मेरठ-सहारनपुर मंडल के 9 जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे। यहां राज्य विवि केवल चार हैं।
प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहला होगा, वहां अभी तक कोई विवि नहीं है। यूपी कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेरठ में विद्या यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरनगर में वेदांता यूनिवर्सिटी और बैक्सिल नेशनल यूनिवर्सिटी को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी यूनिवर्सिटी और आईआईएएलएम यूनिवर्सिटी के प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं।
नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौधरी चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं। गौतमबुद्ध विवि कैंपस विवि है।
मेरठ का कृषि विवि भी कैंपस यूनिवर्सिटी है, लेकिन यह एग्रीकल्चर स्ट्रीम के लिए विशेषीकृत है। साफ है निजी विश्वविद्यालयों के बाद दोनों ही मंडल में राज्य विवि के लिए गुणवत्ता और छात्र दोनों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। अगर ग्रेटर नोएडा की बात करें तो अभी शहर में छह यूनिवर्सिटी चल रही हैं। इनमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जीबीयू, शिव नादर यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और बेनेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं।
तीन और यूनिवर्सिटी को मंजूरी मिलने के बाद अकेले ग्रेटर नोएडा में नौ यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। दूसरी ओर नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी और जेपी डीम्ड यूनिवर्सिटी चल रही हैं। इस तरह गौतमबुद्ध नगर जिले में 11 यूनिवर्सिटी हो जाएंगी।