सब्जी मंडियों में हो रहा है लॉक डाउन का उल्लंघन: श्याम सिंह भाटी

Tricity Today | श्याम सिंह भाटी



जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सरकार लगातार कह रही है कि लोग भीड़ न लगाएं। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। लेकिन सब्जी मंडियो में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। 

दादरी और जिले में कई स्थानों पर जितनी भी सब्जी मंडियां है।  रोजाना सुबह को सब्जी मंडियों के अंदर अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। जिससे जनपद के अंदर हालात और भी गंभीर हो सकते है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनपद की सभी सब्जी मंडियों में फुटकर खरीददारों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। केवल थोक विक्रेता और थोक के खरीदारों को ही सब्जी मंडियों में प्रवेश मिलना चाहिए। 

यदि इसी तरह की भीड़ इकट्ठा होती रहेगी तो इतनी भीड़ में पता नहीं लग पाएगा कि कौन व्यक्ति संक्रमित है। और वह और लोगों को भी संक्रमित करने का काम करेगा। इसलिए सब्जी  मंडियों में भी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन होना चाहिए।

अन्य खबरें