Noida News : सेक्टर-33 स्थित तिरुपति आई सेंटर में एक पहल की शुरुआत हुई। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने प्रोजेक्ट दृष्टि के तहत मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क सर्जरी का शुभारंभ किया। यह परियोजना पिछले तीन वर्षों से निरंतर चल रही है और अब इसे नए लक्ष्यों के साथ विस्तारित किया गया है। प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन रोटेरियन सुची भाटला को-चेयर रोटेरियन अंशु अग्रवाल और सदस्य रोटेरियन सुधीर मीठा इस मुहिम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
दो चरणों में होगा ऑपरेशन
रोटरी क्लब की अध्यक्ष एवं तिरुपति आई सेंटर की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. मोहिता शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है। डॉ. मोहिता शर्मा ने बताया कि 2024-25 में 300 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज के पहले सत्र में आठ सफल ऑपरेशन किए गए हैं। ऑपरेशन को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में आगामी दो माह में 150 ऑपरेशन किए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में फरवरी-मार्च 2025 के दौरान शेष 150 ऑपरेशन संपन्न होंगे।
मरीजों को मिलेगा नया जीवन : डॉ. मोहिता शर्मा
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह माना गलत है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन केवल सर्दियों में या मोतियाबिंद के पूरी तरह पकने के बाद ही किया जा सकता है। आधुनिक लेजर तकनीक से यह ऑपरेशन साल भर किसी भी समय किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि तिरुपति आई सेंटर की टीम गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर मरीजों की पहचान करती है और उनके परिवहन की निशुल्क व्यवस्था भी करती है। पिछले तीन वर्षों में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सैकड़ों मरीजों को नया जीवन मिला है।