नोएडा के नामी स्कूल में 6 साल की छात्रा से छेड़छाड़ : टीचर से मासूम बोली- अंकल ने मुझे 'बैड टच' किया 

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के एक निजी स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को स्कूल परिसर में एक छह वर्षीय छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि यह स्कूल में काम कर रहे एक मजदूर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। 

क्या है पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार, केजी कक्षा की छात्रा लंच ब्रेक के दौरान स्कूल के मैदान में खेल रही थी। इसी दौरान एक निर्माण कार्य में संलग्न मजदूर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा, जिसे पहले से ही 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में शिक्षित किया गया था, ने तुरंत अपनी शिक्षिका और प्राचार्या को घटना की सूचना दी। जब माता-पिता को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तत्काल स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। परंतु परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। इस कथित प्रयास से नाराज अभिभावकों ने स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।


स्कूल पर मामला दबाने का आरोप 
पुलिस का कहना है कि हमने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी मजदूर फरार है, लेकिन हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। इस बीच, बच्ची के माता-पिता ने बताया कि वे दोनों निजी कंपनियों में कार्यरत हैं और उन्होंने अपनी बेटी को पहले से ही अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जागरूक किया था। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने स्कूल पर मामला दबाने का आरोप भी लगाया है। 


 

अन्य खबरें