नोएडा में फर्जी बैंक कर्मचारी गिरफ्तार : 5वीं पास आरोपी शातिर तरीके से कर रहा था ठगी, Just Dial को बनाया था हथियार

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी



Noida News : नोएडा में एक ऐसा साइबर ठग पकड़ा गया है जो बेहद शातिर तरीके लोगों के बैंक खाते खाली कर रहा था। पकड़ा गया आरोपी सिर्फ पांचवीं पास है। लेकिन आरोपी के ठगी का तरीका जानकर आप दंग रह जाएंगे और कह उठेंगे क्या पांचवीं पास युवक ऐसा भी कर सकता है। नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी बैंक कर्मचारी बनकर अब तक 10 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

युवती से ठगे 7 लाख 60 हजार रुपये 
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन रॉय ने बताया कि हाल ही में एक नामी संस्थान में पढ़ाने वाली युवती से 7 लाख 60 हजार रुपये की ठगी हुई थी। युवती ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की थी। जालसाज ने कीपैड मोबाइल से युवती के मोबाइल पर कॉल की। उसने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट कई लाख रुपये बढ़ाने का झांसा दिया। जाल में फंसने के बाद युवती ने बैंक और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी कथित बैंक कर्मचारी से साझा कर दी। इसके बाद जालसाज ने युवती का मोबाइल हैक कर खाते से रुपये निकाल लिए। जांच में पता चला कि शकरपुर, दिल्ली निवासी राहत चौधरी और उसके सगे भाई ने मिलकर ठगी की है। इसके बाद पुलिस ने राहत चौधरी को गणेश नगर एक्सटेंशन, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के भाई की तलाश जारी है। 

जस्ट डायल से क्रेडिट कार्ड वालों का लेता था डाटा 
पूछताछ में राहत चौधरी ने बताया कि वह जस्ट डायल पर कॉल कर डीएसए से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा लेता था। फिर ग्राहकों को कॉल कर उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने जैसे लुभावने ऑफर देता था। इस दौरान उसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की कई स्कीम के बारे में बताया जाता था। ताकि ग्राहकों को पूरी तरह यकीन हो जाए कि उनसे बात करने वाला व्यक्ति बैंक कर्मचारी है। ग्राहकों से बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी लेकर आरोपी उनके क्रेडिट कार्ड के पैसे ब्लू स्टोन वॉलेट में डालकर ज्वैलरी खरीद लेता था।इसके बाद आरोपी द्वारा सिम कार्ड को नष्ट कर फेंक दिया जाता था। 

एक साल से कर रहा है ठगी 
पुलिस के मुताबिक राहत महज 5वीं पास है। वह अपने भाई के साथ मिलकर पिछले एक साल से इस तरह की ठगी कर रहा है। आशंका है कि गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। वह अब तक नोएडा में रहने वाले चार लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस राहत और उसके भाई का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

अन्य खबरें