नोएडा की नामचीन आईटी कंपनी में शर्मनाक वारदात : महिला के साथ अश्लील हरकत, विरोध करने पर मारपीट

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic image



Noida News : नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित विप्रो कंपनी में काम करने वाली एक महिला के साथ कैंटीन में एक व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत और फिर विरोध करने पर मारपीट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि विप्रो कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 28 अगस्त को काम के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने पर वह कंपनी के मेडिकल रूम से दवाई लेकर कैंटीन में चाय पीने गई थी। उसी समय, कैंटीन में बैठे एक व्यक्ति ने महिला को घूरना शुरू कर दिया। जब महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया और पूछा कि क्या उसके घर में बहन-बेटी नहीं है, तो आरोपी व्यक्ति आक्रोशित हो गया और महिला को थप्पड़ मारने के लिए दौड़ा।

पुलिस का बयान
महिला ने तुरंत अपने मोबाइल से आरोपी का फोटो खींच लिया। इसी बीच, वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें