नोएडा न्यूज : साथ रहने का दबाव बनाने पर की थी सलारपुर में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा | 2 महीना पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | पुलिस गिरफ्त में आरोपी



Noida News : नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सोमवार को चार दिन पहले सलारपुर में हुई महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उसके महिला से संबंध थे और महिला उस पर अपने साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी तभी से फरार चल रहा था।

27 सितंबर को मिला था महिला का शव
सेक्टर-39 थाना पुलिस के अनुसार, 27 सितंबर को सलारपुर निवासी एक वादी ने लिखित सूचना दी थी कि उसके बराबर के कमरे में रहने वाली डिघवट थाना चिल्ला जिला बांदा निवासी महिला प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और घटन की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी। इस मामले में सोमवार को पुलिस टीम ने एक सूचना पर घटना का वांछित आरोपी हटवा थाना प्रकाश भमोरी जिला छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी आनन्द कुमार को नोएडा के सैक्टर 37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। 

साथ रहने का दबाव बनाने पर की हत्या
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी शादी रेखा से करीब 20 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे दो लडकी और एक लडका है। आरोपी के साथ में काम करने वाली महिला प्रेमा के साथ आरोपी आनंद कुमार के सम्बन्ध हो गये थे और वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोडकर करीब 10-11 माह पूर्व प्रेमा के साथ नोएडा के सलारपुर में किराये पर रह रहा था। जब आरोपी के परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने प्रेमा से अलग रहने के लिए कहा। इस पर प्रेमा आग बबूला हो गयी और दोनों का आपस में झगडा हो गया। आरोपी ने तैश में आकर एक चुन्नी से गला दबाकर प्रेमा की हत्या करके फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चुन्नी को बरामद कर लिया। 

अन्य खबरें