नोएडा में मोबाइल चोरी के बाद चोर ने की अजीब मांग : कहा- कुछ दिन यूज़ करके वापस दे दूंगा

नोएडा | 1 महीना पहले | Mayank Tawer

Google Photo | Symbolic Photo



Noida News : फेज-तीन कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें चोर ने पीड़ित का मोबाइल फोन चुराने के बाद उसे यह कहकर लौटाने का वादा किया कि ‘कुछ दिन इस्तेमाल कर लेने दो, फिर वापस कर दूंगा।’ पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
यह घटना नोएडा के सेक्टर-70 स्थित युवराज हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले विनय कुमार के साथ हुई। विनय एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह सेक्टर-70 से सेक्टर-52 जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुए थे। कुछ दूरी तय करने के बाद उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल फोन गायब हो गया है। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिला। कुछ देर बाद जब मोबाइल फोन चालू मिला तो विनय ने उस पर कॉल किया। फोन उठाने वाले ने न केवल मोबाइल की चोरी स्वीकार की, बल्कि यह भी कहा कि ‘कुछ दिन मोबाइल इस्तेमाल कर लेने दो, फिर वापस कर दूंगा।’ हालांकि, अब मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो चुका है। जिससे चोर की पहचान और उसका पता लगाना मुश्किल हो गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित विनय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल फोन की लोकेशन और अन्य तकनीकी उपायों का सहारा लेकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

अन्य खबरें