वेस्ट यूपी से बड़ी खबर : अमित शाह ने ठाकुर विधायकों को तलब किया, राजपूतों में असंतोष से परेशान भाजपा

नोएडा | 2 महीना पहले | Pankaj Parashar

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर मुरादाबाद आ रहे हैं। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार मंडलों में ठाकुर बिरादरी के विधायकों को मुरादाबाद तलब किया है। करीब तीन बजे इन विधायकों के साथ बैठक करेंगे। दरअसल, राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी के टिकट बंटवारे से आहत है। जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवारों का बहिष्कार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी में उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस ने गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें बताया गया है कि बड़े पैमाने पर राजपूत समाज भाजपा को वोट नहीं देगा।
पूरे वेस्ट यूपी में केवल एक राजपूत उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने वेस्ट यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर केवल एक ठाकुर उम्मीदवार मुरादाबाद से मैदान में उतारा है। भाजपा ने मुरादाबाद सीट पर पुराने नेता और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को टिकट दिया है। दूसरी तरफ ग़ाज़ियाबाद से मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया गया है। भाजपा ने उनकी जगह वैश्य समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक और पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

अन्य खबरें