दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आग का गोला : नोएडा के फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, थमा ट्रैफिक और लगा जाम 

नोएडा | 6 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | फायरकर्मी कार में लगी आग बुझाते हुए



Noida News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह नोएडा के छिजारसी के सामने एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद कार से आग की तेज लपटें निकलने लगी। सूचना पर नोएडा से पहुंची फायर की एक गाड़ी ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। 

कार चालक की बची जान 
फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि छिजारसी कट के पास एक कार में आग लग गई है। इस बीच चालक ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच गाजियाबद के वैशाली स्टेशन से दमकल की यूनिट दो फायर टेंडर समेत मौके पर रवाना हुई। फायर कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नोएडा सेक्टर 58 के फायर स्टेशन से आई गाड़ी ने कार की आग को बुझा दिया है। इस दौरान आधे घंटे तक ट्रैफिक रूक-रूक कर चलता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रही। 

लपटें दूर तक दिखाई दी
पुलिस जांच में पता चला है कि कार मारुति की अर्टिगा थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP80FF7531 था। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग इतनी भीषण थी की आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। साथ ही जबरदस्त धुएं का गुब्बार था।

अन्य खबरें