एनसीआर के फेफड़ों में घुलने लगा जहर : नोएडा-गाजियाबाद और दिल्ली की हवा 'गंभीर', इन शहरों का भी बुरा हाल 

नोएडा | 19 दिन पहले | Jyoti Karki

AI Generated | Symbolic Image



Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर पार कर लिया है। गुरुवार की सुबह से ही नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को ड्राइविंग में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। प्रशासन की ओर से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन नागरिकों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है।

दिल्ली एनसीआर में AQI 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा में 364, नोएडा में 359, गाजियाबाद में 350, गुरुग्राम में 321 और फरीदाबाद में 262 एक्यूआई दर्ज किया गया।

400 से ऊपर का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में
विशेषज्ञों के अनुसार, 300 से ऊपर का एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। 400 से ऊपर का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है, जो न केवल पहले से बीमार लोगों को बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों को भी प्रभावित कर सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान स्थिति में :
- अस्थमा और हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है
- बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह
- बाहर जाते समय मास्क का उपयोग अनिवार्य
- सुबह की सैर और बाहरी गतिविधियों से बचें

अन्य खबरें