Noida : गौतमबुद्ध के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति ने खुद को जिलाअधिकारी बताकर एक मोबाइल नंबर से जिले के तीन प्रशासनिक अधिकारी को मैसेज किए। जहां उनसे उनसे मोटी रकम देने की डिमांड रखी। इस मामले में डीएम ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
तीन एसडीएम से ठगी का प्रयास
पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को जिलाधिकारी के नाम से जेवर एसडीएम रजनीकांत मिश्र, कोमल पवार और अंकित कुमार वर्मा के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे गए। पहले मैसेज में कहा गया कि वह किसी जरूरी काम से व्यस्त हैं, इसके बाद दोबारा मैसेज भेज कर रुपए मांगे गए। ऐसे में अधिकारियों को शक हुआ और मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि किसी ठगने फर्जी मैसेज भेजा है।
डीएम ने कराया मुकदमा दर्ज
दरअसल, जिस नंबर से मैसेज आया था वह नंबर किसी अधिकारी के मोबाइल में सेव नहीं था। पूरे मामले की सूचना जिलाधिकारी सुहास एलवाई तक पहुंची। उन्होंने तत्काल आरोपी का पता लगवाने और मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश दिए। फिलहाल पुलिस आरोपी द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर जांच कर रही है।