Noida News : IPL 2025 एक महापर्व जिसका सबको हर साल इंतज़ार रहता है। क्रिकेट के चाहने वाले जिस पल का हर साल बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, वो आ गया है आज जानेमाने खिलाड़ी फैंस संग अपनी कुर्सियों से बंध नीलामी देखेंगे। जिसमे नोएडा के शिवम मावी भी शामिल है, जिनपर सबकी नजरें बनी हुई है। वहीं, नोएडा के उभरते सितारे ध्रुव जुरेल 14 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स द्वारा पहले ही रिटेन हो चुके है। इस ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों में से 319 अनकैप्ड और 48 कैप्ड क्रिकेटरों सहित 367 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने वाली प्रतिभाओं के विशाल भंडार को उजागर करता है।
ध्रुव जुरेल हो चुके रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार उत्तर प्रदेश के 29 क्रिकेटर भाग लेंगे। इनमें से चार प्रमुख खिलाड़ी पहले ही अपनी टीमों द्वारा रिटेन किए जा चुके हैं, जिनमें नोएडा के ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, यश गर्ग और मोहसिन खान शामिल हैं। बाकी के 25 खिलाड़ी नीलामी में भाग लेंगे, जिनमें पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, समीर रिजवी और जीशान अंसारी जैसे नामी क्रिकेटर भी शामिल हैं। यूपी के इन खिलाड़ियों की होगी निलामी
आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जीशान अंसारी, प्रियम गर्ग, विप्रराज निगम, जसमेर धनकर, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत, विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव, शिवम मावी, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, नमन तिवारी, प्रिस यादव, हर्ष त्यागी, शिवा सिंह, ऋतुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव, अभिनंदन सिंह, और विनीत पवार जैसे नाम शामिल हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में दिखेगा बदलाव
इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रेंचाइजी ने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है और अब टीम में केवल कुछ खिलाड़ी जैसे रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, मयंक यादव ही बाकी रह गए हैं। इसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक नया कप्तान मिलेगा और पूरी टीम का रूप बदल जाएगा।
हर राज्य के इतने खिलाड़ी :
दिल्ली: 33
पंजाब: 28
उत्तर प्रदेश 25
कर्नाटक: 24
तमिलनाडु: 24
मुंबई: 20
केरल: 16
जम्मू एवं कश्मीर: 15
महाराष्ट्र: 14
राजस्थान: 14
मध्य प्रदेश: 14
आंध्र: 13
बंगाल: 13
विदर्भ: 13
हरियाणा: 10