नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में चली गोलियां : पार्किंग को लेकर हुई झड़प, बौखलाए युवक ने कर दी फायरिंग, तीन गिरफ्तार

नोएडा | 2 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे मॉल में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार भी बरामद कर लिए।

तीन दिन पहले भी हुई थी फायरिंग
गिरफ्तार हुए तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के खुर्जा के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि गार्डन गैलेरिया में कुछ दिन पहले तीन पुलिसकर्मियों द्वारा भी फायरिंग की गई थी, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था।

ये थी पुरी घटना
नोएडा में ऑस्कर बार में शराब पीने के बाद तीन आरोपियों ने पार्किंग को लेकर विवाद किया, जो बाद में फायरिंग में बदल गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी खुर्जा, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और रविवार रात पार्टी करने आए थे। विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई, जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मॉल में बढ़ते विवादों की वजह
गार्डन गैलेरिया मॉल, जो देर रात तक खुला रहता है, यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग पार्टी के लिए आते हैं। भीड़ के कारण अक्सर पार्किंग फुल हो जाती है, जिससे विवाद और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। हालिया फायरिंग की घटना भी इसी कड़ी में जुड़ी है।

अन्य खबरें