नोएडा में कोचिंग सेंटर की तानाशाही : पांच हजार छात्रों की अटकी सांसे, पेरेंट्स ने लगाई मदद की गुहार

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में अवैध रूप से कक्षा चल रहे संचालकों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बीते एक सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 कोचिंग को बंद कराया जा चुकें है। कोचिंग के बंद होने से पेरेंट्स की परेशानी बढ़ गई है। 

कोर्स शुरू होने से पहले ही पूरी फीस हो चुकी जमा
कोचिंग सेंटर बच्चों से पूरी फीस ले चुके हैं, अब सेंटर के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद पेरेंट्स फीस वापस मांग रहे हैं तो वह आनाकानी कर रहे हैं। पेरेंट्स का कहना है कि कोचिंग सेंटर संचालकों ने कोर्स शुरू करने से पहले ही पूरी फीस जमा करा ली है। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद संचालक फीस वापस करने से मना कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर अपनी मनमानी कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

22 कोचिंग सेंटर पर हो चुकी कार्रवाई
22 कोचिंग पर अबतक कार्रवाई हुई है। उन कोचिंग में करीब पांच हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि जल्द कोचिंग शुरू होने वाली है। फीस वापस नहीं होगी।

प्रशासन का दावा वापस होगी फीस
सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्रा का कहना है कि जिन कोचिंग सेंटर को बंद कराया गया है, उनको बच्चों की फीस वापस लौटानी होगी। अगर कोई कोचिंग सेंटर फीस वापस नहीं कर रहा है तो बच्चे को जिला विद्यालय निरीक्षक के पास शिकायत करनी होगी। वहीं कोचिंग सेंटरों को भी फीस वापस लौटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

अन्य खबरें