Noida : कंपनी डायरेक्टर पर 29 लाख रुपये हड़पने का आरोप, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

नोएडा | 22 दिन पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : मैन पावर सप्लाई करने वाली एक कंपनी ने नोएडा की एक कंपनी पर श्रमिकों का 29 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपी कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ नोएडा के सैक्टर-63 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

29 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान बकाया
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद स्थित एमएस मैन पावर ग्रुप के संतोष कुमार की कंपनी अन्य प्राइवेट कंपनियों को मैन पावर सप्लाई करने का काम करती है। पुलिस से शिकायत करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सेक्टर-63 स्थित आरव इंटरनेशनल के डायरेक्टर सौरभ शर्मा से हुई थी। जिसके बाद 31 जनवरी 2024 से दोनों के बीच मैन पावर सप्लाई का काम शुरू हुआ। शुरुआत में आरव इंटरनेशनल ने श्रमिकों का वेतन समय पर दिया, लेकिन बाद में 33 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान बकाया रह गया। इसमें से केवल 4 लाख रुपये ही जमा किए गए, जबकि 29 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

आरोपी द्वारा दिया गया चेक हुआ बाउंस 
आरोप है कि सौरभ शर्मा ने उन्हें झूठे आश्वासन दिए और बकाए वेतन को चुकाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने बताया कि अपनी कंपनी के श्रमिकों को वेतन देने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये का ऋण लेना पड़ा था, जिसका ब्याज अब वे बैंकों को चुका रहे हैं। कुछ समय पहले आरोपी ने उन्हें 20 लाख रुपये का चेक दिया था, लेकिन बैंक में पर्याप्त धन न होने के कारण वह चेक बाउंस हो गया। इससे उनकी कंपनी को गंभीर वित्तीय नुकसान हुआ है और उनका कारोबार प्रभावित हो गया है। पीड़ित संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें