COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी, एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, देखें पूरी रिपोर्ट

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Photo



Covid-19 Update : गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,626 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई है। यह अपने आप में ही बहुत ही चिंताजनक विषय है। पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला नंबर वन पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड के 14 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं।

आज आए 1,626 नए मामले
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण के 1,626 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद से 207 मरीज इस वायरस से ठीक होकर वापस घर लौटे हैं। इस समय जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10,717 पहुंच गई है। आज जनपद में कोई भी मौत को दोनों संक्रमण से नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश का हाल
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को गाजियाबाद में 1678, लखनऊ में 2213, मेरठ में 1197, आगरा में 618, गोरखपुर में 333, मथुरा में 390, मुजफ्फरनगर में 484 और मुरादाबाद में 323 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,765 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अन्य खबरें