नोएडा में खुला देश का पहला क्रोशिया स्कूल : वंचित वर्ग की लड़कियों को बनाएंगे आत्मनिर्भर, डीसीपी बोले- एक महिला पूरे परिवार को बनाती शशक्त

नोएडा | 3 दिन पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | पहला क्रोशिया स्कूल का उद्घाटन



Noida News : नोएडा के निठारी गांव में एक अनूठी पहल के तहत देश का पहला क्रोशिया स्कूल - 'श्रीमती विद्या देवी स्कूल ऑफ क्रोशिया और बुनाई' का उद्घाटन किया गया। सखा संस्था द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य वंचित वर्ग की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल करना लक्ष्य
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा, "एक महिला को आत्मनिर्भर बनाना पूरे परिवार को सशक्त बनाने के समान है। यह पहल समाज में एक बड़े बदलाव की शुरुआत है।" एनएईसी के अध्यक्ष ललित ठुकराल समेत कई गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। संस्था की अध्यक्षा विभा चुघ ने बताया कि यह स्कूल वंचित बालिकाओं को न केवल कौशल विकास का अवसर प्रदान करेगा बल्कि उन्हें आय के नए स्रोत से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है।

कार्यक्रम में हुआ लाइव प्रदर्शन 
कार्यक्रम के दौरान क्रोशिया और बुनाई का लाइव प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मेंटर्स ने छात्राओं से संवाद किया और कई प्रेरणादायक कहानियां साझा की गईं। आयशा चौहान, खुशबू खुराना, सुमन शर्मा, प्रेरणा गुगनानी, सुकृति चौहान, सीमा सचदेवा और आरती सिंह जैसी विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुकेश चुघ, अविनाश सिंह, राजेश अंबावता, सौरव गुगनानी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जो निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

अन्य खबरें