BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी, टूटे सारे रिकॉर्ड, 11 लोगों की मौत और 1310 नए मरीज मिले

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Tricity Today | 1310 नए मरीज मिले



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार को जारी आंकड़ों ने इस साल के अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में संक्रमण के 1310 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 604 लोग महामारी को मात देकर अस्पतालों से घर चले गए हैं। नए मरीजों की संख्या को मिलाकर फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 6074 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 154 हो गई है। दोहरे ने बताया कि आज जिले में संक्रमण के 1310 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में गौतमबुध नगर में 604 लोग ठीक हुए हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 29770 हो गई है। जबकि शहर के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 6074 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि 1 दिन पहले भी जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले 1000 से ज्यादा थे। हालांकि बीते दिन संख्या 1000 से थोड़ी कम रही थी। लेकिन आज 1310 नए मरीजों की संख्या के साथ पिछले तीन दिनों का औसत आंकड़ा 1100 से ज्यादा हो गया है। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन महामारी पर नजर बनाए हुए है। ज्यादा संख्या में कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। इसकी वजह से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। सभी नए मरीजों को लेवल के मुताबिक होम आइसोलेशन, क्वारंटीन सेंटर और अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

अन्य खबरें