Noida News : नोएडा में साइबर क्रिमिनल्स का आतंक है। रोजाना न जाने कितने लोग इन अपराधियों का शिकार बनते हैं। ऐसे में शुक्रवार को नोएडा डीएम की ही आईडी साइबर अपराधियों ने हैक कर दी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर राहुल गांधी को पप्पू कह डाला। हालांकि, इस मामले में अब डीएम की तरफ से नोएडा के 20 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। ट्वीट वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ है सुप्रिया श्रीनेत ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को खूब-खरी खोटी सुनाई साथ ही कई और लोग भी इस बहस में हिस्सा लेने पहुंचे।
इस पोस्ट के वायरल होने पर मचा बवाल
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) के ट्वीट पर डीएम की आईडी से लिखा गया, "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो"। यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की आईडी से हटा दिया गया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह डीएम नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।"
एफआईआर दर्ज
सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के एक अकाउंट जिसके माध्यम से सारी जानकारी डाली जाती है 13 सितंबर की शाम को किसी असामाजिक तत्व द्वारा डीएम गौतमबुद्ध नगर की आईडी हैक कर दुरुपयोग करते हुए अभद्र राजनीतिक टिप्पणी कर डाली गई है जो की आपत्तिजनक है। अनुरोध है कि इस संबंध में तत्काल सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक वैदिक कार्रवाई करें।