Air Pollution: एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर जारी, गाजियाबाद में हवा सबसे जहरीली

नोएडा | 3 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



शनिवार को एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खराब रहा। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब’ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के यह आंकड़ें जारी किए। नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली से सटे पांच शहरों में 'पीएम 2.5 और 'पीएम 10’ की मात्रा बहुत ज्यादा रही। 

शनिवार को शाम चार बजे पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 462, ग्रेटर नोएडा में 450, नोएडा में 448, फरीदाबाद में 415 और गुरुग्राम में एक्यूआई 336 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा श्रेणी में रखा जाता है। 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'सामान्य, 201 से 300 के बीच 'खराब, 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब और 401 से 500 के बीच 'गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

बताते चलें कि गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता स्वस्थ व्यक्ति को भी प्रभावित करती है। पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति पर इसका बेहद गंभीर असर हो सकता है। बेहद खराब श्रेणी की वायु गुणवत्ता में लंबे वक्त तक रुकने से सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। शुक्रवार को गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 470 था। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 434, नोएडा में 455, फरीदाबाद में 421 और गुरुग्राम में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया था।

अन्य खबरें