बदहाल ए दास्तां जिला अस्पताल : डिप्टी सीएमओ के बेटे की किडनी बताई फेल, प्राइवेट हॉस्पिटल गए तो आई जान में जान

नोएडा | 11 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | जिला अस्पताल



Noida News : जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं। स्वास्थ्य विभाग यह दावा करता है कि वह सभी का निष्पक्षता और सही ढंग से इलाज कर रहे हैं। लेकिन, नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात एक डिप्टी सीएमओ के बेटे की किडनी फेल बताने की रिपोर्ट सामने आई है। जब डिप्टी सीएमओ ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे की जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि जब डिप्टी सीएमओ के बेटे के साथ ऐसा मामला सामने आया है तो आम आदमी की क्या स्थिति होती होगी।

क्या है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएमओ ने एक हफ्ते पहले डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जाकर अपने बेटे की विभिन्न जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में बेटे की किडनी फेल बताई गई। इसके अलावा उसका यूवी और कोलेस्ट्राल भी इतना बढ़ा हुआ बताया कि मरीज को सीधे भर्ती हाेना पड़े। इससे परेशान होकर सीएमओ ने दूसरे दिन एक निजी हॉस्पिटल में एक बार फिर टेस्ट कराया। जहां सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आयी। डिप्टी सीएमओ जिला अस्पताल की रिपोर्ट देखकर डर गए थे।

अन्य खबरें