Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में जाम ने लोगों का समय, पैसा और ऊर्जा रोज बर्बाद हो रहे हैं। शहर में आए दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई कवायदें शुरू की गई हैं। नोएडा प्राधिकरण ने शहर की सबसे व्यस्त सड़कों पर वाहनों के दबाव का आकलन किया गया है। पता चला है कि सुबह और शाम के पीक आवर में डीएनडी से लेकर सेक्टर-14ए लिंक रोड पर सबसे ज्यादा जाम लगता है।
5 लाख वाहन
एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएनडी से लेकर सेक्टर-14ए लिंक रोड तक के इलाकों में सुबह और शाम के पीक टाइम में जाम की स्थिति बहुत ज्यादा हो जाती है। डीएनडी से नोएडा आने वाली सड़क की क्षमता करीब 70 हजार वाहन की है, लेकिन यहां से हर दिन करीब 5 लाख वाहन गुजरते हैं। यह समस्या डीएनडी के बाद और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह सड़क सेक्टर-15ए और 16ए के बीच संकरी होने लगती है। दिल्ली की ओर 6 लेन हैं, जबकि नोएडा की ओर 4 लेन और लूप पर महज 2 लेन रह जाती हैं। इस वजह से चिल्ला से महामाया जाने वाली सड़क और कालिंदी कुंज वाली सड़क पर भी ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है।
चौड़ीकरण की योजना : ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस स्थिति का समाधान ढूंढने के लिए अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण को इस संबंध में प्रस्ताव सौंपे जाएंगे, जिसमें सेक्टर-15ए से 16ए के बीच सड़क के चौड़ीकरण की योजना शामिल है। इसको लेकर एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी हो रही है। इन प्रयासों से नोएडा में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है।