Noida News : अगर आप लोग यूपी की हाइटेक सिटी में अपना आशियाना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। नोएडा प्राधिकरण की दो महीने पहले लाई गई आवासीय भूखंड योजना के तहत भूखंडों की ई-बोली का आगाज हो चुका है। पहली ई-बोली में 12 भूखंडों के लिए उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली, जहां लोगों ने रिजर्व प्राइस से दोगुनी तक कीमत लगाई। यह योजना एक दर्जन से अधिक सेक्टरों में कुल 25 आवासीय भूखंडों के लिए लाई गई थी।
ई-बोली प्रक्रिया
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बार प्राधिकरण ने ई-बोली प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पहले जहां यह प्रक्रिया एसबीआई बैंक के माध्यम से संचालित होती थी, वहीं इस बार पहली बार एचडीएफसी बैंक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि नए पोर्टल में किए गए बदलावों के कारण अप्रत्याशित बोलियों पर रोक लगी है।
नियमों में बदलाव
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने इस बार नियमों को भी और अधिक कड़ा बना दिया है। पहले जहां अप्रत्याशित बोली लगाने वालों की पंजीकरण राशि का केवल 25 प्रतिशत जब्त किया जाता था, वहीं अब ऐसी स्थिति में पूरी पंजीकरण राशि जब्त करने का प्रावधान किया गया है। यह कदम योजना को और अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए उठाया गया है।
13 भूखंड शेष
ओएसडी ने बताया कि अभी योजना के तहत 13 भूखंड शेष हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को ई-बोली प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण को उम्मीद है कि नवंबर के अंत तक सभी सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह योजना शहर में अपना घर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। पहले चरण की सफलता से प्राधिकरण को आशा है कि आगामी बोली में भी इसी तरह का उत्साह देखने को मिलेगा।