आरटीआई से खुलासा : Noida Parking से करोड़ों की कमाई, सुविधाओं के नाम पर जीरो

नोएडा | 5 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : बढ़ते वाहन भार को कम करने और सड़कों पर जाम की समस्या को हल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग ठेके पर दिए हैं। इससे प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की आमदनी हो रही हैं, लेकिन शहरवासियों को पार्किंग सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस बात का खुलासा समाजसेवी और अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा दायर आरटीआई से हुआ है। पार्किंगों

34 करोड़ रुपये का ठेका
आरटीआई में मांगी गई जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण ने साल 2024 से 2026 के बीच नोएडा में विभिन्न क्लस्टरों के लिए पार्किंग ठेके दिए हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 34 करोड़ रुपये है। क्लस्टर 1 के लिए 8.5 करोड़, क्लस्टर 3 के लिए 23.69 करोड़ और क्लस्टर 7 के लिए 2.87 करोड़ रुपये के ठेके दिए गए हैं। रंजन तोमर का आरोप है कि ठेकेदार प्रोफेशनल पार्किंग असिस्टेंट नहीं रखते और गाड़ियों को बस-ट्रक की पर्ची देकर अधिक शुल्क वसूलते हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जा रही है और प्राधिकरण इस पर नजर नहीं बना रहा है।

ठेकेदारों की मनमानी पर लगे रोक : तोमर
तोमर ने प्राधिकरण के सीईओ से मांग की है कि वे ठेकेदारों की इस मनमानी पर लगाम लगाएं और नियमों का पालन न करने वालों को दंडित करें या फिर उनके ठेके समाप्त किए जाएं। अगर प्राधिकरण भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता रहा, तो शहर का भविष्य अंधकारमय होगा।

इन स्थानों पर जल्द पार्किंग शुरू होगी
  1. ए-5 से लेकर पुलिस चौकी तक, नियर सेक्टर-1 बीपीसीएल
  2. मुख्य मार्केट, सेक्टर-26
  3. देबन दुकान के सामने, सेक्टर-28
  4. कैफ लिली दुकान के सामने, सेक्टर-37 गोदावरी मार्केट
  5. ए ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-44
  6. गेट नंबर-1 से 2 तक, सोसाइटी के पास, सेक्टर-45
  7. भूखंड संख्या-ए-264 बी, सेक्टर-46 मार्केट
  8. गौशाला के पास, सेक्टर-94
  9. भूखंड संख्या-1 व 2, सेक्टर-124
  10. संस्थागत दफ्तरों के पास, सेक्टर-125
  11. अस्पताल के पास, सेक्टर-128
  12. गुलशन वन के पास, सेक्टर-129
  13. भूखंड संख्या-बी-2 से 9 तक, सेक्टर-132
  14. पारस मॉल के पास, सेक्टर-133
  15. लॉजिक्स टेक्नोवा के पास, सेक्टर-134
  16. गिझौड़ रोड, सेक्टर-53
  17. ए, बी व सी ब्लॉक, सेक्टर-67
  18. हल्दीराम रोड, पार्क की चारदीवारी के पास, सेक्टर-68
  19. नई आवासीय सोसाइटी, सेक्टर-121

अन्य खबरें