Noida : नोएडा एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। इस रोड को बुधवार की रात से वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। रात में 11 बजे से सुबह छह बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, वहीं रविवार को रात में दस बजे से सुबह छह बजे तक वाहन चालक एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। दरअसल, बिजली का पोल बदलने के लिए अथॉरिटी ने डायवर्जन मांगा है। इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद अब पोल बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। एलिवेटेड मार्ग को तीन रातों के लिए बंद किया जाएगा। इसको लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
गाइडलाइन जारी
नोएडा एलिवेटेड रोड पर बिजली के पोल बदले जाने का काम प्राधिकरण करवा रही है। स्ट्रीट लाइट के खंबों को बदलकर यहां ट्राई कलर डेकोरेटिव टाइप खंबे लगाने का कार्य किया जाएगा। बुधवार के अलावा 30 अप्रैल, 3 और 7 मई को एलिवेटेड रोड 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों के लिए प्रतिबंध रहेगा। वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड के नीचे से सेक्टर-18 से 61 की ओर आना-जाना होगा। इसकी जानकारी अथॉरिटी ने दे दी है।
140 खंबे लगाए जाएंगे
नोएडा प्राधिकरण के विद्युत और यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर पुराने बिजली के पोल हटाकर नए लगाए जाने हैं। यह खंबे करीब 140 लगाई जाएंगे। ट्राई कलर डेकोरेटिव टाइप के हो गए। जिनमें से अभी तक 16 ही लगाए गए हैं। बचा काम बुधवार रात से शुरू किया जाएगा।