नोएडा में दिन निकलते ही एनकाउंटर : पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, वांछित बदमाश हुआ लंगड़ा 

नोएडा | 2 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ सेक्टर-42 के पास हुई। आरोपी के खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं। 
क्या है पूरा मामला 
थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-42 के सामने वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन कच्चे रास्ते पर बाइक फिसल गई।बाइक से गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आमिर पुत्र शाहबुद्दीन बताया। वह 26 वर्षीय है और खजूर कॉलोनी, सेक्टर-39 का रहने वाला है।

आमिर ने साथियों संग कई वारदातों को दिया अंजाम
पूछताछ में आमिर ने कई अपराधों का खुलासा किया। उसके खिलाफ पहले से ही सेक्टर-39 थाने में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं। आरोपी ने अपने साथियों शौकत और मनोज के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आमिर के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, 22,000 रुपये नकद और एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल, सेक्टर-39 में भर्ती कराया गया है। आमिर के खिलाफ दर्ज पूर्व मामलों में चोरी, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शामिल है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें