Noida News : भारतीय किसान यूनियन भानु के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। नोएडा महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता निशांत नवीन से मिला।
किसानों का आरोप
अध्यक्ष मुखिया ने बताया कि बैठक में किसानों ने बिजली से संबंधित कई मुद्दों को उठाया गया। विजिलेंस टीम की कथित तानाशाही से गांव वाले परेशान हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली बिल अनियमित तरीके से भेजे जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने कहा कि कई जगह खंभे नालियों के बीच में लगे हुए हैं।छोटे व्यवसायियों को अनुचित रूप से कमर्शियल श्रेणी में डाल दिया गया है।
ये रहे शामिल
अधीक्षण अभियंता निशांत नवीन ने किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस बैठक में एनपी सिंह, आनंद भाटी, पवन खारी, बलराज बैसोया, अनिल प्रजापति, चंद्रपाल, अरविंद भाटी, विनोद, मोहित बैसोया, अजय अधाना, अनिल सिंह, विनोद माथुर सहित कई अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।