Tricity Today | रितु माहेश्वरी के खिलाफ किसानों ने घेरा पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे
Noida : बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसान नोएडा में स्थित पुलिस दफ्तर पहुंचे और रितु माहेश्वरी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। कमिश्नर ऑफिस के अंदर किसानों ने 'रितु माहेश्वरी मुर्दाबाद' और 'नोएडा प्राधिकरण मुर्दाबाद' के नारे लगाए। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नीतियों के खिलाफ हंगामा किया। किसानों का कहना है कि अगर उनकी बातों को नहीं माना गया तो रितु के खिलाफ और भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं नोएडा के किसान
दरअसल, नोएडा के काफी किसानों के खिलाफ रितु माहेश्वरी ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि किसान अपने मुकदमा हटवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बताया जा रहा है कि इन किसानों ने पिछले दिनों रितु माहेश्वरी से भी मिलने का प्रयास किया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में कोई भी उनकी समस्या का समाधान करने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों को सब अनदेखा कर रहे हैं। जिसकी वजह से किसानों में भयंकर रोष व्याप्त हो गया है।
'रितु माहेश्वरी मुर्दाबाद' के नारे लगे
दिन निकलते ही बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसान नोएडा कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। वहां पर 'रितु माहेश्वरी मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे। किसानों का कहना है कि रितु माहेश्वरी की नीति किसानों के खिलाफ हैं। वह किसानों को काफी प्रताड़ित कर रही हैं। किसानों की मांग है कि अगर इन मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो और भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है।
"रितु माहेश्वरी की नीतियां किसानों के खिलाफ"
कमिश्नर ऑफिस के भीतर घेराव कर रहे किसानों का कहना है कि हमारी जमीन पर ही नोएडा डिवेलप हुआ है। हमारी जमीन की वजह से ही आज नोएडा की पहचान उसके लिए पहुंच गई है। किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की नीतियां किसानों के खिलाफ हैं। वह मानसिक तौर पर हमें प्रताड़ित कर रहे हैं जिसकी वजह से यह प्रदर्शन किया जा रहा है।