Noida RWA : सेक्टर-34 में जल संकट की आशंका, निवासियों ने उठाई आवाज

नोएडा | 10 घंटा पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | पत्र सौंपा



Noida News : सेक्टर-34 में आगामी त्योहारी सीजन के दौरान जल संकट की आशंका को लेकर स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने नोएडा के महाप्रबंधक (जल) को एक पत्र सौंपकर इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया है।
गंगाजल की आपूर्ति
पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर और नवंबर माह में गंग नहर में सिल्ट की सफाई के कारण गंगाजल की आपूर्ति बंद रहती है। यह समय त्योहारी सीजन का होता है, जब पानी की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है। सेक्टर-34 में गंगाजल की आपूर्ति पर अत्यधिक निर्भरता के कारण, इसकी बाधित होने पर क्षेत्र में जल आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित होती है।

आरडब्ल्यूए की मांग 
आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस स्थिति में द्वितीय और तृतीय तल के निवासियों को पानी नहीं मिल पाता है। यहां तक कि जिन लोगों के पानी के टैंक छत पर स्थित हैं, उन तक भी पानी नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे गंगाजल पर पूर्ण निर्भरता कम करें और रैनीवेल, ट्यूबवेल जैसे वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग करें।

अन्य खबरें