बड़ी खबर : जल्द शुरू होगी फीडर बस सेवा, एजेंसी ने सर्वे पूरा किया, एनएमआरसी ने कमेटी बनाकर सौंपी ये जिम्मेदारी

नोएडा | 3 साल पहले |

Google Image | Feeder Service



Gautam Buddh Nagar : शहर के लोगों को एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) तक जाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation-NMRC) जल्द ही फीडर बसों की सेवा शुरू करेगा। एनएमआरसी ने एक प्राइवेट एजेंसी से मेट्रो रूट को जोड़ने वाले रास्तों और फीडर सेवा के संभावित रूट का सर्वे करवा लिया है। इस एजेंसी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट एनएमआरसी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए एजेंसी के साथ एनएमआरसी की एक कमेटी गठित हुई है। कमेटी पहले शुरू किए गए सिटी बस सेवा के तथ्यों का विश्लेषण करेगी। उसके बाद लोगों की राय लेकर रूट तय किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि जल्द ही रूट तय कर बस सेव शुरू हो जाएगी।

बताते चलें कि पिछले दिनों नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बैठक हुई थी। एनएमआरसी की एमडी ऋतु महेश्वरी ने बैठक में एक्वा लाइन मेट्रो में मुसाफिरों की संख्या बढ़ाने के लिए फीडर बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया था। इस सेवा के शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा राहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मिलेगा। इन दोनों शहरों में अभी तक ऐसी सैकड़ों हाई राइज सोसाइटी हैं, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है। यहां के लोग या तो खुद के वाहन से या फिर टैक्सी की सेवाएं लेकर सफर करते हैं। पहले इन सभी की सहूलियत के लिए सिटी बस की सेवा शुरू की गई थी। लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। तब से अब तक यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

मार्च 2020 में बंद हो गई थी सेवा
फीडर बस सेवा शुरू करने के फैसले से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही एनएमआरसी को भी फायदा होगा। बस सेवा शुरू होने से एक्वा लाइन मेट्रो में मुसाफिरों की संख्या बढ़ेगी। जबकि फीडर बस चालकों को भी इनकम होगी। बड़ी बात यह है कि इससे लाखों निवासियों को यातायात में सहूलियत मिलेगी। दरअसल सिटी बस सेवा लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 में बंद हो गई थी। इसके बाद 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन सिटी बस सेवा शुरू नहीं की गई थी। बीते दिसंबर में एनएमआरसी ने बोर्ड बैठक में सिटी बस सेवा को स्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लिया था। बाद में एजेंसी के साथ एनएमआरसी ने अपना करार भी समाप्त कर लिया। उसके बाद से लोग इस तरह के किसी फैसले की उम्मीद में थे। 

अन्य साधनों पर भी कर रहे विचार
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मिश्रा ने बताया,  फीडर सेवा के लिए एक निजी एजेंसी से सर्वे करा लिया गया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट एनएमआरसी को सौंप दी है। इसका अध्ययन करने के लिए अफसरों और एजेंसी की एक कमेटी गठित हुई है। जल्द ही रूट तय कर फीडर सेवा शुरू की जाएगी। बस के साथ अन्य साधनों पर भी विचार किया जा रहा है। एनएमआरसी शहर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य खबरें